Lucknow News: लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हुआ। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व में व्रती महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर सूर्यदेव और छठी मइया की पूजा की। शहर के सभी घाटों पर सुबह-सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने सूप में फल, ठेकुआ, नारियल, और अन्य प्रसाद सजाकर अर्घ्य दिया।
गंगानदी, गोमती और कुंडों के किनारे भक्तों ने उगते सूर्य को जल अर्पित करते हुए परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की लंबी आयु की कामना की। इस दौरान जय छठी मइया के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। छठ पर्व के साथ ही घरों में उल्लास और भक्ति का माहौल देखने को मिला। पूजा के बाद व्रतियों ने पारण कर चार दिन से चल रहा कठिन तप पूरा किया।
Lucknow News: बारिश पर भारी पड़ी श्रद्धा
छठ पूजा के दौरान तेज बारिश होती रही लेकिन बारिश पर श्रद्धा भारी पड़ी, व्रत रखने वाली महिलाओं में पूरी श्रद्धा के साथ छठ मैया की पूजा की, वहीं परिवार के लोग छाता, पन्नी व होर्डिंग के साथ डंटे रहे।
लखनऊ के लक्ष्मण मेला घाट, कुड़िया घाट, और झूलेलाल घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। नगर निगम की ओर से घाटों की विशेष साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए थे।
Also Read –Chhath Puja 2025: छठ मइया को क्यों अतिप्रिय है ‘ठेकुआ’? जानें इसे बनाने का सही तरीका और महत्व










