Lucknow News: लखनऊ-हरदोई हाईवे का काम दिसंबर के अंत तक पूरा होगा। (Lucknow News) मंडलायुक्त ने मंगलवार को अफसरों संग बैठक कर काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। होगी।
डॉ. रोशन जैकब ने कहा, निर्माण कार्य में आ रहीं समस्याएं तत्काल दूर करें। किसी भी हाल में दिसंबर के अंत तक काम पूरा करवाएं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने अब तक हुए काम की रिपोर्ट भी पेश की। मंडलायुक्त ने अफसरों को निर्देश दिया कि वे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की भी जांच करें। बैठक में डीएम सूर्यपाल गंगवार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।
Lucknow News: दो जगह देना होगा टोल
हाईवे का करीब दस फीसदी ही काम बचा है। निर्माण की गति में कुछ हीलाहवाली हो रही है। अब तक एनएचएआई बरेली डिवीजन काम करवा रहा था। चार महीने पहले लखनऊ डिवीजन को यह काम दिया गया। हाईवे पर हरदोई तक दो टोल प्लाजा बनाए गए हैं।