Lucknow News: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और CM योगी समेत अनेकों नेताओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करते हुए कुछ अराजकतत्व सोशल मीडिया पर उन्हें शेयर करते हुए टिका टिप्पणी करते हैं। इससे जुड़े अनेकों मामलों के सामने आने के साथ ही ऐसा करने वाले कई लोग पुलिस की हत्थे भी चढ़ते हैं। (Lucknow News) लखनऊ के रहने वाले एक युवक की ओर से भी ऐसी ही एक हरकत की गई, जिसके बाद सोमवार को लखनऊ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी ने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की थी। बल्कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असदुद्दीन ओवैसी की एडिटेड तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

Lucknow News: काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एडिटेड फ़ोटो पोस्ट कर रहा था आरोपी
लखनऊ की महिगवां थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि BKT तहसील के ग्राम पंचायत पहाड़पुर के मजरा पुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय इरफान अली की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट किया जा रहा था। (Lucknow News) आरोपी इरफ़ान अली ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी और गृहमंत्री अमित शाह समेत 4 नेताओं के खिलाफ जहर उगलते हुए उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ की और फिर आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर की। इतना ही नहीं, आरोपी ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तस्वीर के साथ भी छेड़छाड़ कड़ते हुए एडिटेड फोटो पोस्ट की थी। ओवैसी की इस तस्वीर में ओवैसी के हाथ में कुत्ते का पट्टा दिखाया गया था। वहीं, कुत्तों के चेहरे पर अन्य नेताओं के चेहरे जोड़े गए थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने ने बाद हरकत में आई पुलिस
बताया जाता है कि आरोपी इरफान अली की ओर से की गई आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोमवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल पोस्ट को लेकर एक तरफ इलाके में लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा तो वहीं दूसरी ओर से पुलिस भी हरकत में आ गयी। (Lucknow News) इंस्पेक्टर महिगवां थाना ने बताया कि आरोपी ने अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की अपमानजनक फोटो भी पोस्ट की थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने सोमवार को आरोपी को लोकल इनपुट व सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।