Lucknow News: लखनऊ में सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर 100 से अधिक संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी धरना-प्रदर्शन करने पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों को देखते ही लखनऊ पुलिस पहुंच गई। अभ्यर्थियों को घसीटकर वहां से हटाया। पुलिस की जबरदस्ती देखकर अभ्यर्थी सड़क पर ही लेट गए। बाद में पुलिस उनको गाड़ी में भरकर ले गई।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि 2022 में शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। इसमें 69,000 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी। लेकिन अब तक 6,800 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। अभ्यर्थियों ने कहा कि विभाग से कई बार बातचीत की गई। लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। जबकि 2022 चुनाव के दौरान योगी सरकार ने नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया था।
Lucknow News: पुलिस ने बताया कि अभ्यर्थी बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन कर रहे थे
अभ्यर्थियों ने कहा कि वे नियुक्ति पत्र मिलने तक आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। पुलिस ने बताया कि अभ्यर्थी बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इसलिए उन्हें वहां से हटाया गया। पुलिस ने कहा कि अभ्यर्थियों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की सलाह दी गई थी। लेकिन उन्होंने पुलिस की बात नहीं मानी। इसलिए उन्हें वहां से हटाया गया। इस घटना के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में आक्रोश है। उन्होंने सरकार से नियुक्ति पत्र देने की मांग की है।