Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में अनियमितताओं और स्कूलों की बढ़ती फीस के खिलाफ प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्टर ऑफिस के गेट पर ही सभी को रोक दिया गया। NSUI कार्यकर्ता सिर पर भगवत गीता रख कर कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे।
Madhya Pradesh: छात्र कलेक्टर से मिलने की मांग कर रहे थे
दरअसल स्कूलों की फीस में लगातार वृद्धि की जा रही है। वहीं शहर के कई कॉलेजों में भी अनियमितताएं पाई गई। जिसे लेकर NSUI कार्यकर्ता सिर पर भगवत गीता रखकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। छात्र कलेक्टर से मिलने की मांग कर रहे थे। मगर उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया।
NSUI कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्र बीते कई समय से प्राचार्य से इसकी शिकायत कर रहे थे। प्रिंसिपल ने उनकी शिकायत भी सुनी मगर इसे आगे नहीं बढ़ाया। जिसके बाद छात्र और NSUI के लोग सीधे कलेक्टर के पास पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर मीटिंग कर रहे थे इस वजह से छात्रों को गेट पर ही रोक दिया गया।