आगरा: साइबर शातिरों ने आगरा के मेयर नवीन जैन का सोशल मीडिया अकाउंट का दुरुपयोग करने का प्रयास किया, लेकिन मेयर की सतर्कता से अपराधी सफल नहीं हो सके। वॉट्सऐप अकाउंट पर मेयर की डीपी लगाकर उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसे मांगे गए। इसकी जानकारी होते मेयर ने पुलिस से शिकायत की।
आगरा मेयर नवीन जैन का कहना है कि उनकी फोटो लगाकर साइबर फ्रॉड करने का प्रयास किया गया। उनके परिचितों को वॉट्सऐप पर मैसेज कर रुपये मांगे गए। उन्होंने बताया कि उनके पास परिचित ने फोन कर बताया कि उनके नाम से किसी ने वॉट्सऐप पर मैसेज किया है। अपने आपको मेयर बता रहा था। अपना ई-वॉलेट नंबर और खाता संख्या भी भेजी। शक होने पर उन्हें फोन किया है।

मेयर ने रुपये न देने की अपील की
नवीन जैन ने बताया कि उनके पास कई लोगों के फोन आए। सबने यही समस्या बताई कि उनके नाम से मैसेज आए हैं और पैसे मांगे गए हैं। शातिर अपने आपको मेयर बता रहा था और डीपी पर उनकी फोटो भी लगा रखी थी। इसकी जानकारी होते ही मेयर नवीन जैन ने पैसे नहीं देने की अपील की है।
नगरायुक्त की भी चुरा ली थी डीपी
थाना न्यू प्रभारी से मेयर नवीन जैन ने शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ऐसा ही केस नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंदे के साथ भी हुआ था। वॉट्सऐप नंबर पर नगरायुक्त की डीपी लगाकर उनके दोस्तों से रुपये मांगे गए थे। जानकारी होते ही उन्होंने लोगों को पैसे नहीं देने के लिए सूचित कर दिया था।