Maa Movie Story: 90 दशक से बड़े पर्दे पर राज कर रहीं अभिनेत्री काजोल का जलवा आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में बरकरार है, जी हां! काजोल ने अपने करियर में कईऐसी फिल्में दे चुकीं हैं, जो अब एवरग्रीन बन चुकीं हैं। वहीं अब काजोल सालों बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं, जी हां! बहुत ही जल्द उनकी फिल्म मां थिएटरों में दस्तक देने वाली है। (Maa Movie Story) काजोल की फिल्म मां को लेकर दर्शकों के बीच अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है, चलिए अब फिल्म के रिलीज होने से पहले आपको इसकी कहानी के बारे में बताते हैं।

Maa Movie Story: मां मूवी की कहानी
काजोल की अपकमिंग फिल्म मां के लिए दर्शक बहुत अधिक एक्साइटेड हैं, खास तौर पर फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता बेहद बढ़ा दी है। वहीं अब यदि आपको काजोल की अपकमिंग फिल्म मां की कहानी के बारे में बताएं तो यह एक सुपरनैचुरल ड्रामा फिल्म है। काजोल इस फिल्म में एक ऐसी मां का किरदार निभाते नजर आएंगी, जो अपने परिवार को खतरनाक और बुरी ताकत से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। काजोल का बुरी ताकतों से आमना सामना होगा।
मां मूवी का नया पोस्टर
मां मूवी के मेकर्स ट्रेलर लॉन्च करने से पहले फिल्म का एक से एक धमाकेदार पोस्टर जारी कर रहें हैं, जिसे देख दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल चार गुना बढ़ गई है। मां मूवी का ट्रेलर 29 मई यानी कि कल लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसके पहले मेकर्स ने आज फिर एक नया धांसू पोस्टर रिवील किया है, जिसे देख दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए हैं। पोस्टर में काजोल एक पॉवरफुल अंदाज में दिख रहीं हैं, उनके पीछे मां काली की प्रतिमा नजर आ रही है। यहां देखें पोस्टर –
मां मूवी कब होगी रिलीज
काजोल की ये फिल्म हॉरर और थ्रिल से भरपूर होने वाली है। (Maa Movie Story) इस फिल्म को अजय देवगन अपने प्रोडक्शन हाउस अजय देवगन फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया है और फिल्म का निर्देशक विशाल फुरिया ने किया है। हॉरर, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये फिल्म 27 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।