Lakhimpur: लखीमपुर खीरी 15 सितंबर। संकट की घड़ी में हरसंभव सहायता के संकल्प के साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व, मार्गदर्शन में पलिया तहसील में शारदा नदी से जुड़े सुतिया नाले के किनारे बसे गांव बड़ा पतवारा में बाढ़ की विभीषिका में एक झोपड़ी में फंसे पांच लोगों को एसडीएम कार्तिकेय सिंह की अगुवाई में एनडीआरएफ के जवानों ने अपना जीवन दांव पर लगाकर रात के अधेरे में रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
Lakhimpur
जैसे ही बड़ा पटावरा गांव में एक झोपड़ी में फंसे पांच लोगों के फंसे होने की सूचना मिली, प्रशासन हरकत में आ गया। तुरंत तहसीलदार आरती यादव एनडीआरएफ के साथ मौके के लिए रवाना हुई। एसडीएम कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व, देखरेख एवं अगुवाई ने आकस्मिकता को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम 11-डी ने रात के अंधेरे में ही बाढ़ और जल बचाव अभियान चलाया। (Lakhimpur) ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने बलराम 32 वर्ष, शत्रुघ्न 65 वर्ष, मनसा देवी 60 वर्ष, मंजू देवी 26 वर्ष, निक्की 03 वर्ष को मोटरबोट के जरिए रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान न केवल रातभर एसडीएम एसडीएम कार्तिकेय सिंह मौजूद रहे बल्कि एनडीआरएफ टीम की कड़ी मेहनत और महान प्रयासों की सराहना की। इस दौरान नायब तहसीलदार दिलीप कुमार वह हर्ष निशांत भी मौजूद रहे।