Noida News: नोएडा पुलिस ने रविवार को फेमस यूट्यूबर (Noida News) और बिग बॉस फेम एल्विश यादव को सांपों के जहर मामले में गिरफ्तार किया था। एल्विश यादव ने पूछताछ में कबूला है कि वो पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था। पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 NDPS एक्ट लगाया है। ये एक्ट तब लगाया जाता है, जब कोई ड्रग्स से जुड़ी साजिश में शामिल हो, जैसे ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के मामले।
इस एक्ट में आसानी से जमानत नहीं मिलती है। एल्विश यादव को सूरजपुर अदालत में पेश किया गया था, जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
Noida News: एल्विश यादव ने कबूला, पार्टी में सांप और जहर मंगवाता था
नोएडा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एल्विश यादव ने पूछताछ में कबूला है कि वो पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था। एल्विश यादव ने कबूला है कि वो गिरफ्तार आरोपियों राहुल समेत सभी से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था और जान पहचान थी। वह उनके संपर्क में था।
बता दें कि पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद आज एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। NDPS एक्ट का मतलब है नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट। यह एक्ट भारत में ड्रग्स के उत्पादन, बिक्री, खरीद और उपयोग को नियंत्रित करता है। NDPS एक्ट के तहत ड्रग्स के अपराधों के लिए सजा का प्रावधान है। यह मामला अभी भी जांच के अधीन है।