Pawan Singh Marriage: भोजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध सुपरस्टार पवन सिंह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से तो वहीं कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से एक बार फिर से Pawan Singh सुर्खियों में आ गए हैं। जिसके पीछे का वजह बना हुआ है, पवन सिंह (Pawan Singh) का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जिसमें Pawan Singh ने सबके सामने एक लड़की से अपनी शादी की इच्छा व्यक्त की है।

Pawan Singh Marriage: पवन सिंह चांदनी सिंह ने इस लड़की से करना चाहते हैं विवाह
सोशल मीडिया पर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन कभी भी पवन सिंह ने कभी भी ऑफिशियली इसपर किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है। तो वहीं ज्योति सिंह अक्सर ये कहती हुई नजर आती हैं कि वो Pawan Singh के साथ रहना चाहती है। (Pawan Singh Marriage) यही नहीं Pawan Singh के जन्मदिन के अवसर पर Pawan Singh की माँ ने उनकी ज्योति सिंह के बारे में कहा था कि-जिसके लिए आई थी वो लेकर चली गई, जब पूछा गया (Pawan Singh Marriage) किसके लिए तब पवन सिंह की माँ ने कहा कि पैसों के लिए आई थी। तो वहीं जब ज्योति सिंह से Pawan Singh के माँ के इस स्टेटमेंट के बारे में पूछा गया तब ज्योति सिंह ने कहा कि- माँ है कुछ भी कह सकती हैं, मैं इसपर कमेंट नहीं करूंगी।
तो वहीं Pawan Singh के जन्मदिन पर ये अफवाहें उड़ने लगी की Pawan Singh भोजपुरी एक्ट्रेस ज्योति सिंह से तीसरी शादी करने जा रहे हैं। तो वहीं पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह का नाम जुड़ने के बाद चांदनी सिंह के बारे में खबरें आने लगी की वो पहले से ही शादी शुदा हैं।
इन सब खबरों पर ब्रेक लगा तो वहीं अब Pawan Singh का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। (Pawan Singh Marriage) जिसमें Pawan Singh अपने साथ स्टेट पर खड़ी एक लड़की से विवाह की इच्छा व्यक्त करते हैं। कहते हैं कि शायद इनका नाम मोनिका मिश्रा की जगह मोनिका सिंह होता तो मैं कुछ कोशिश करता आगे लेकिन चलिए कोई बात नहीं है, लव यू थैंक यू ऑल ऑफ यू, जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों पवन सिंह को ट्रोल करना शुरू कर दिया एक यूजर ने लिखा- “भाई अपनी पत्नी से इतना प्यार करते तो शायद ऐसा नहीं होता” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि- “अब का 50 गो शादी करबा”
तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि- यार पगला गया है इसके लिए” तो वहीं एक यूजर ने लिखा- “छी’ अपनी वाइफ रहते हुए ऐसे बोल रहा है”