PM Modi Nomination : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे और वाराणसी से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया। वाराणसी से पीएम मोदी तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, एकनाथ शिंदे और योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज मौजूद रहे।
PM Modi Nomination : PM मोदी ने की गंगा आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 9ः30 बजे दशा सुमेध घाट पहुंचे उसके बाद 6 पंडितों ने उनसे गंगा पूजन कराया। करीब 30 मिनट के पूजा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा की आरती भी की।
PM Modi Nomination : पहले तो प्रधानमंत्री को देखकर मैं खुद आश्चर्यचकित रह गया
गंगा पूजन कराने वाले पंडित वेंकटन रमन ने बताया कि पहले तो प्रधानमंत्री को देखकर मैं खुद आश्चर्यचकित रह गया उसके बाद मुझे यह सौभाग्य पहली बार मिला कि मैं देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद का पूजन अर्चन कराने जा रहा हूं। उन्होंने बताया कि पीएम ने काफी भक्ति भाव से मां गंगा का पूजन किया। इस दौरान मंत्र उच्चारण के साथ छह पंडितों ने प्रधानमंत्री से पूजन कराया। पीएम मोदी ने अपने मन की आत्मा के शांति के लिए पूजन भी किया।
पीएम के नामांकन के लिए बीजेपी ने वाराणसी में खासी तैयारियां की हैं। पीएम क्रूज से नमो घाट पहुंचे उसके बाद वे काल भैरव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। यहां से पीएम कलेक्ट्रेट जाएंगे। नामांकन के बाद वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।