प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के सोनी लाल पटेल महिला जिला अस्पताल के बाल रोग विभाग में एक डॉक्टर के बिगड़े बोलों का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने रात के 2:00 बजे बच्चों सहित परिजनों को अस्पताल से भगा दिया।
घटना के मुताबिक, मोहम्मदाबाद गोहना के रहने वाले एक व्यक्ति अपने बीमार बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लेकर आए थे। (प्रतापगढ़) रात के 2:00 बजे बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर परिजन डॉक्टर से मिलने पहुंचे। डॉक्टर ने परिजनों को भगाते हुए कहा कि वह 2:00 बजे के बाद नहीं बैठता है।
परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने कहा कि सीजीएस मैडम ने हाथ पैर जोड़कर विनती की है तब मैं यहां बैठा हूं, वरना मैं 2:00 बजे के बाद यहां नहीं बैठता। डॉक्टर के इस व्यवहार से परिजनों में आक्रोश है।
मामले की शिकायत सीएमओ से की गई है। सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
प्रतापगढ़: डॉक्टर पर होगी कार्रवाई
सीएमओ डॉ. वीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में डॉक्टर दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चिकित्सकीय सेवाओं में गिरावट
प्रतापगढ़ के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवाओं में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।