Sunny Deol: अभिनेता रणदीप हुड्डा, 20 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म को लेकर अपडेट दी है। रणदीप हुड्डा, सनी देओल की एक्शन फिल्म SDGM में शामिल हो गए हैं।
एक्टर ने मंगलवार को अपने 48वें जन्मदिन पर इसकी घोषणा की। उन्होंने फिल्म से अपना पोस्टर शेयर करते हुए अपडेट दी।
Sunny Deol: रणदीप ने किया एलान
रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट में कहा, “इस एक्शन फीस्ट- SDGM का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं। (Sunny Deol) सनी देओल पाजी और पूरी टीम के साथ सेट पर जाने का इंतजार नहीं कर सकता। जैसा कि वादा किया गया था, ये एक मास फीस्ट होगा।
सनी देओल ने किया पोस्ट
सनी देओल ने भी इंस्टा स्टोरी के साथ रणदीप हुड्डा का स्वागत किया। इसके अलावा फिल्म के मेकर्स में शामिल गोपीचंद मालिनेनी ने भी एक्स पर तस्वीर पोस्ट की और रणदीप हुड्डा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा सर का स्वागत है। (Sunny Deol) टीम SDGM की ओर से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां।”
सनी देओल ने इस साल 20 जून को SDGM की घोषणा की थी। इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं, जो वीरा सिम्हा रेड्डी और क्रैक जैसी तेलुगु फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। SDGM की स्टार कास्ट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ रेजिना कैसंड्रा और सैयामी खेर शामिल हैं। SDGM का निर्माण नीवन यरनेनी, वाई रविशंकर और टीजी विश्व प्रसाद ने माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले कर रहे हैं। ऋषि पंजाबी सिनेमैटोग्राफर हैं और फिल्म का संगीत थमन एस ने दिया है। फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आएगी।
सनी देओल की आने वाली फिल्में
SDGM के अलावा सनी देओल, राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म लाहौर 1947 में प्रीति जिंटा के साथ दिखाई देंगे। लाहौर 1947 का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है और ये दोनों एक्टर का साथ में पहला प्रोजेक्ट होगा। वहीं, रणदीप हुड्डा आखिरी बार स्वातंत्र्य वीर सावरकर में काम किया था, जिसका डायरेक्शन, प्रोडक्शन और राइटिंग भी उन्होंने ही किया था।