School Closed : उत्तर प्रदेश में सर्दी का कहर जारी है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के चार जिलों में कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। हालांकि कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों को सुबह दस बजे से तीन तक संचालित करने के आदेश दिए गए हैं।
सहारनपुर और मऊ में जिलाधिकारी के आदेश पर सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। गोरखपुर और लखीमपुर खीरी में जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टियां 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
School Closed : ठंड से बच्चों और बुजर्गों को हो रही दिक्कत
इस भीषण ठंड में सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजर्गों को रही है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे। धूप निकलने से कुछ राहत का अनुमान लगाया जा रहा है।
School Closed : सहारनपुर में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल बंद
सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने ठंड एवं कोहरे की दृष्टिगत कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया। उन्होंने कहा कि कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल सुबह दस बजे से तीन बजे तक संचालित किए जाएंगे।
School Closed : मऊ में भी कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद
मऊ जिले में भी जिलाधिकारी ने कक्षा एक से आठ तक परिषदीय विद्यालयों सहित समस्त बोर्डों के विद्यालयों को 31 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
School Closed : गोरखपुर और लखीमपुर खीरी में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद
गोरखपुर और लखीमपुर खीरी में जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा आठ तक के स्कूलों की छुट्टियां 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। हालांकि इस दौरान परिषदीय स्कूलों में शिक्षक मौजूद रहकर विभागीय कामकाज करते रहेंगे।
School Closed : मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे। धूप निकलने से कुछ राहत का अनुमान लगाया जा रहा है।
शैक्षिक दृष्टिकोण से यह एक अच्छा निर्णय है कि बच्चों को कड़ाके की ठंड में स्कूल जाने से रोका गया है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य को कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि, इस निर्णय से अभिभावकों को भी परेशानी हो रही है। उन्हें बच्चों को घर पर रखकर उनकी देखभाल करनी पड़ रही है।