Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक हैं. (Shilpa Shetty) ये दोनों अक्सर कपल गोल्स सेट करते रहते हैं और एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर राज कुंद्रा के बर्थडे का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में शिल्पा अपने पति को भांगड़ा करते देख हैरान नजर आ रही हैं.
Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा को कहा बेस्ट भांगड़ा डांसर
शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो वीडियो शेयक किया है उसमें राज कुंद्रा जबरदस्त भांगड़ा करते हुए दिख रहे हैं. (Shilpa Shetty) इस दौरान एक्ट्रेस भी पति के साथ के कदम से कदम मिलाने की कोशिश करती हैं लेकिन वे राज कुंद्रा की एनर्जी को मैच नहीं कर पाती हैं. हारकर शिल्पा पति के आगे हाथ ही जोड़ लेती हैं.

शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ मैं जिन लोगों को जानती हूं उनमें सबसे बेस्ट भांगड़ा डांसर, मेरे हमसफर, तुम जीवन भर नाचते रहो, मुस्कुराते रहो… जन्मदिन मुबारक हो, मेरे कुकी. मैं तुम्हें इतना प्यार करती हूं जितना तुम कभी नहीं जान पाओगे. वियान, समीशा और मैं आपको अपनी लाइफ में पाकर ब्लेस हैं.”
फैंस भी कर रहे शिल्पा के पति राज के भांगड़ा की तारीफ
वहीं फैंस भी शिल्पा के मिस्टर हसबैंड के इस टैलेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं. (Shilpa Shetty) एक ने लिखा, ” वाउ आज पता चला की राज इतना अच्छा डांस भी करते हैं.”, एक अन्य ने लिखा, ” एनर्जी लेवल ऑसम है, भांगड़ा करने में बहुत एनर्जी लगती है.” एक और ने लिखा, “लिटरेली उन्होंने रॉक कर दिया.”

बता दें कि शिल्पा शेट्टी और फेमस बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने साल 2009 में शादी की थी. राज की शिल्पा से दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी कविता से हुई थी. हालांकि दोनों का साल 2006 में तलाक हो गया था. शिल्पा और राज आज हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. इस जोड़ी के दो बच्चे एक बेटा वियान और एक बेटी समीशा हैं.
शिल्पा शेट्टी वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी आखिरी बार इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय, शरद केलकर और अन्य के साथ दिखाई दी थीं. रोहित शेट्टी ने इस सीरीज को निर्देशिक किया था. अब शिल्पा शेट्टी जल्द ही कन्नड़ फिल्म केडी-द डेविल में नजर आएंगीं.