रिपोर्ट -मिथिलेश गुप्ता
Chandauli: शहाबगंज। क्षेत्र के अमांव गांव में रविवार की दोपहर हुए दर्दनाक हादसे में श्यामलाल उर्फ़ नंदू यादव (58 वर्ष) की बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हुई तेज बरसात के दौरान नन्दू यादव के दरवाजे पर लगा विद्युत पोल जर्जर होने के कारण गिर गया था। (Chandauli) पोल के साथ-साथ बिजली के तार भी जमीन पर गिर पड़े। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी थी, लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचने की कोई जहमत नहीं उठाई। दो दिनों तक तार खुले पड़े रहे, जिससे लोगों में भय का माहौल बना रहा।

रविवार की दोपहर लगभग तीन बजे श्यामलाल उर्फ़ नंदू यादव किसी कार्य से अपने दरवाजे के पास गए। उसी दौरान गिरे हुए तार में अचानक करेंट प्रवाहित हो गया। श्यामलाल तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गयी। (Chandauli) घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ नइकठ्ठा हो गई और उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर विभाग समय रहते पोल और तार को हटा देता तो यह हादसा नहीं होता। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कई जगहों पर जर्जर खंभे और ढीले तार लटके हुए हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं देते।
ये भी पढ़ें –“आई लव मुहम्मद” विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री की हुई एंट्री, सनातनियों को दिया संदेश- माला और भाला दोनों रखो
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और लापरवाही बरतने वाले बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। (Chandauli) उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
वही थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने कहा है कि तहरीर मिला है मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी। वही नायब तहसीलदार आशुतोष राय ने कहां कि पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाने में हर सम्भव मदद किया जायेगा।
ये भी पढ़ें –चंदौली लेड़हा गांव में आयोजित हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला, सैकड़ों पशुओं का हुआ इलाज











