ADVERTISEMENT
Sitapur: जहांगीराबाद सीतापुर धूमधाम से जहांगीराबाद के छठवान से गणेश प्रतिमा की यात्रा को कई स्थानो से फरदापुर देबियापुर जहांगीराबाद आदि स्थानो से गाजे बाजे के साथ निकली गई. (Sitapur) गणेश यात्रा खूब थिरके लोग उड़ाया लाल गुलाल किवानी नदी पर किया गया गणेश प्रतिमा विसर्जन जिसमे छठवान से हरिनाम वर्मा बैजनाथ वर्मा मोहित वर्मा शुशील वर्मा आलोक, शुभम,अतुल,प्रमोद, जयपाल, राकेश, मोनू ओमकार, नीलू ,शुशील, अमित, जितेन्द्र, गुड्ड,और जहांगीराबाद से अमन श्रीवास्तव ,पोला,सहित तमाम संब्रांत लोग मौजूद रहे तथा सदरपुर पुलिस भी मौजूद रही.