रिपोर्ट -सुनील ठाकुर
Sonbhadra: उदयाचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर आज छठ महापर्व बड़े हर्ष और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। (Sonbhadra) इस अवसर पर रोटरी क्लब रेणुकूट ने भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया।

क्लब की ओर से हिंडाल्को कॉलोनी के विभिन्न घाटों — मिताली क्लब, पंचमुखी हनुमान मंदिर, जूनियर कॉलोनी, न्यू कॉलोनी एवं प्लांट-2 आदि — पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए चाय, कॉफी, बिस्किट एवं पेयजल की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई। इस सेवा कार्य का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधा एवं सहयोग प्रदान करना था ताकि वे निर्बाध रूप से पूजा-अर्चना में सम्मिलित हो सकें।
कार्यक्रम का नेतृत्व रोटेरियन हेमंत लोढ़ा ने किया। (Sonbhadra) उनके साथ रो. विशाल कश्यप, रो. संजय रूंथला, रो. मनीष सिंह, रो. यू. सी. मिश्रा एवं अन्य रोटरी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी के संयुक्त प्रयास से यह सेवा कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा किए गए इस आयोजन की उपस्थित लोगों ने सराहना की और इसे समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण बताया।









