Sonbhadra
सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत में स्थित सब्जी मंडी में जय माँ शेरावाली क्लब के तत्वाधान में भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्राज्जवलन के साथ हुआ (Sonbhadra) कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक सुशील जौहरी ने “चलो बुलावा आया है “गाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया मिर्जापुर से पधारे भजन गायक सुशील पागल ने”माँ मेरी खाली झोली भर दे “सुनाकर लोगों को झूमने के लिये मजबूर कर दिया। भजन गायिका वंदना ने “निमिया के दाढ़ी माईया” सुनाकर श्रोताओं से खूब वाह वाही बटोरी। गायक राजेश ने भी शानदार भजनों की प्रस्तुति करके श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। जय माँ शेरावाली क्लब के संरक्षक एवं सभासद दिनेश गुप्त ने बताया की हमारी संस्था बराबर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। (Sonbhadra) आज के भण्डारे में कम से कम 5000लोगों से प्रसाद ग्रहण किया हैं ।अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने बताया कि इस बार हमारे क्लब ने बाबा केदारनाथ की प्रतिकृति का पंडाल बनाया हैं,जिससे बंगाल के प्रसिद्ध कलाकारों ने बनाया हैं। इस अवसर पर राहुल केसरी ,गोरख गौड़,राहुल गौड़!दीपक हीरा गुप्त,राजेश सोनकर,अखिलेश पाल ,विवेक गुप्ता,विक्की यादव,गोलू गौड़,कल्लू गौड़, पिंयूससमेत सैकड़ो की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे।कार्यक्रम में आये अतिथियों का सुनील जायसवाल ने आभार प्रकट किया।