Sonbhadra: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट द्वारा अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत समुदाय के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है। कंपनी के CSR विभाग द्वारा नगर पंचायत रेनुकूट के सभी वार्डों में मच्छरनाशी दवा का व्यापक छिड़काव कराया गया।
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे वेक्टर जनित (मच्छर जनित) रोगों की रोकथाम कर स्थानीय समुदाय को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखना है। (Sonbhadra) यह जनहितकारी कार्य क्लस्टर प्रेसिडेंट श्री समीर नायक, क्लस्टर HR हेड श्री जसबीर सिंह के नेतृत्व में तथा क्लस्टर CSR प्रमुख श्री अनिल झा के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया।

छिड़काव अभियान नगर पंचायत रेनुकूट के उन वार्डों में संचालित किया गया, जहाँ मच्छरों के प्रकोप की संभावना अधिक होती है। (Sonbhadra) इस दौरान नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों का भी सक्रिय सहयोग रहा। स्थानीय नागरिकों ने हिंडाल्को CSR टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान “स्वच्छ और स्वस्थ रेनुकूट” के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
हिंडाल्को CSR अधिकारी श्री सचिन सिंह ने बताया कि कंपनी समुदाय के स्वास्थ्य संरक्षण और स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार की जनहितकारी गतिविधियाँ निरंतर जारी रखी जाएँगी।
Also Read –Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने ₹185.20 करोड़ की शारदा कॉरिडोर परियोजना का प्रथम चरण शुरू किया












