Sonbhadra news: रेणुकूट हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किसान क्लब के प्रगतिशील किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से उन्नत किस्म के सब्जी के बीज और कीटनाशक स्प्रे मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीगण, किसान क्लब के सदस्य और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
Sonbhadra news: उन्नत किस्म के बीज और कीटनाशक स्प्रे मशीन से किसानों को होने वाले लाभ
आदित्य बिड़ला रुरल टेक्नोलॉजी पार्क म्योरपुर में आयोजित किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि, (Sonbhadra news) हिण्डाल्को के मुखिया एन नागेश एवं विशिष्ट अतिथि क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह ने दुद्धी तहसील के म्योरपुर, बभनी एवं दुद्धी ब्लाक के किसान क्लब के 376 किसानों को फसल पैदावार बढ़ाने तथा उससे होने वाली आमदनी में वृद्धि हेतु प्याज, चना, मटर, टमाटर, फूलगोभी, मिर्च, बैंगन, पत्तागोभी, मूली, पालक एंव धनिया इत्यादि के उन्नत किस्म के बीज एंव कीटनाशक स्प्रे मशीन वितरित किया।
हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत ने उपस्थित किसानों से अपने अपने खेतों की मिट्टी की जांच आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोंलाजी पार्क स्थित मृदा परीक्षण केंन्द्र में कराने की सलाह देते हुए बताया कि मृदा की गुणवत्ता जांच कर किसान कम लागत में ही अधिक उत्पादन का लाभ उठा सकते हैं। (Sonbhadra news) आदित्य बिड़ला रुरल टेक्नोलाजी पार्क के कृषि विशेषज्ञ श्री अंकित दुबे ने किसानों को सब्जी उत्पादन हेतु खेती की तैयारी करने, बीज शोंधन एवं कीटों से फसल के बचाव के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के श्री राजेश सिंह ने किया।