Chandauli: चंदौली राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को धरातल पर उतारते हुए जनपद चंदौली में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप समझ, आनन्ददायी एवं अनुभवात्मक शिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कम्पोजिट विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन दिनांक 21 मई से 10 जून के बीच किया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनांक 23 मई, 2025 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार तथा मनोज कुमार यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद, पी0एम0श्री कम्पोजिट विद्यालय अमोघपुर, नियामताबाद में आयोजित समर कैम्प में सम्मिलित हुए। (Chandauli) समर कैम्प में बच्चों ने नियमित योग कार्यक्रम के साथ-साथ समय सारिणी के अनुसार रंगोली बनाओं कार्यक्रम तथा क्ले माडल निर्माण में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने कहा कि समर कैम्प का आयोजन जनपद के 470 विद्यालयों में किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ अभिभावकों का भी उत्साह और समर्थन मिल रहा है। (Chandauli) समर कैम्प का आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता, जीवन कौशल एवं आत्मविश्वास का विकास कर रहा है। समर कैम्प के बारे में खण्ड शिक्षा अधिकारी नियामताबाद मनोज कुमार यादव ने कहा कि समर कैम्प के आयोजन से बच्चों में सांस्कृतिक समझ, पर्यावरणीय जागरूकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का संवर्धन होगा। इसके साथ ही इस प्रकार के आयोजन से शिक्षक विद्यार्थी एवं विद्यालय समुदाय संबंधो को सशक्त बनाने में सफलता मिलेगी। (Chandauli) विद्यालय के प्र0अ0 सुनील कुमार सिंह ने बताया कि समर कैम्प में जनपद एवं विकास खण्ड के अधिकारी के साथ कैरम एवं क्रिकेट भी बच्चों एवं अध्यापकों ने खेला। बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा। समर कैम्प के आयोजन में स्नेहलता मौर्या, अनुदेशक तथा शीला देवी शिक्षामित्र, प्रशिक्षक के रूप में है। विद्यालय के अध्यापक इरफान अहमद, सरोज गुप्ता, विद्यालय को विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं पर्याप्त संख्या में अभिभावक भी समर कैम्प में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मिथिलेश गुप्ता