Amravati: अंजनगांव परतवाड़ा रोड पर महावितरण कंपनी के उपकेंद्र के पास बुधवार 13 नवंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे एक भयानक दुपहिया वाहन दुर्घटना हुई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. (Amravati) जब उन्हें अमरावती के अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. (Amravati) अंजनगांव पत्रवाडा राज्य राजमार्ग नं. बुधवार 13 नवंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे एक नई हीरो स्प्लेंडर दोपहिया वाहन संख्या एम.एच. 27/टीसी दोनों युवक मोटरसाइकिल क्रमांक 202 पर तेज गति से अंजनगांव की ओर आ रहे थे. इसी दौरान उपकेंद्र के पास दुपहिया वाहन चालक के नियंत्रण खो देने से दुपहिया वाहन डिवाइडर से टकराने से हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के दुकानदार सड़क पर दौड़े और तुरंत शिव सेना शिंदे गुट के शहर अध्यक्ष व स्वास्थ्य कर्मी मुन्ना एसोकर व उनके साथियों को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी.
Amravati
दिया वह तुरंत एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों दुर्घटना पीड़ितों को इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल अंजनगांव में भर्ती कराया। यहां चिकित्सा अधिकारी ने गंभीर रूप से घायल दोपहिया वाहन चालक जयेश तेलगोटे (उम्र 20 वर्ष निवासी शेंडगांव एच.एम. विहगांव अंजनगांव सुरजी) को मृत घोषित कर दिया, लेकिन गंभीर रूप से घायल प्रणीत तायडे (उम्र 20 वर्ष निवासी विहगांव) को अंजनगांव सुरजी ग्रामीण अस्पताल से भर्ती कराया गया। अचलपुर जिला. अचलपुर से जिला अस्पताल अमरावती ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. हादसे में जयेश के पिता नहीं हैं लेकिन मां पुणे में नौकरी करती है। वह अंजनगांवसूरजी में आईटीआई की पढ़ाई कर रहे थे और अपने मामा भास्कर अभ्यंकर के पास प्रशिक्षु थे जो एक शिक्षक थे। दुर्घटना में युवक की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर पूरा विहिगांव गांव दुख व्यक्त कर रहा है. इन दोनो दोस्तो की अर्थी विहीगाव मे साथमे निकाली गई ! इन दोनो दोस्तो को साथ मे ही अंतिम विदाई दी गई !इसकी जांच अंजनगांवसूरजी की पोलीस कर रही है। दिलीप मुले हेपोका. प्रमोद अरबट कर रहे हैं.