रिपोर्ट -बिशाल कुमार गुप्ता

Chandauli: नौगढ़-रविवार की शाम नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर स्थित बटौवा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान प्यारे लाल चौहान (35 वर्ष), निवासी बाघी गांव, और मुंशी उर्फ बंशी (24 वर्ष), निवासी निपनिया, थाना रायपुर, सोनभद्र के रूप में हुई है। (Chandauli) हादसे में घायल प्रदीप यादव पुत्र चंद्रदेव यादव, निवासी बाघी गांव, की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Chandauli: हादसे की पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, प्यारे लाल अपने पड़ोसी प्रदीप यादव के साथ तकिया-मधुपुर से घर लौट रहे थे। उनके पिता का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था और वे अस्पताल से वापस आ रहे थे। (Chandauli) जैसे ही उनकी बाइक बटौवा मोड़ के पास पहुंची, विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी बाइक से जोरदार टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें –Odisha News: छात्रों ने पैर नहीं छुए तो टीचर ने कर दी पिटाई, बच्चे का हाथ टूटने के बाद टीचर सस्पेंड
टक्कर इतनी भीषण थी कि प्यारे लगभग 20 मीटर दूर खेत में जा गिरे, जबकि मुंशी सड़क किनारे गिर पड़े। (Chandauli) दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
चिकित्सकीय स्थिति और कार्रवाई
स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने प्यारे को मृत घोषित कर दिया। मुंशी और प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। (Chandauli) लेकिन रास्ते में ही मुंशी की सांसें थम गईं और उसकी मौत हो गई। प्रदीप की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है
ये भी पढ़ें –अयोध्या से काशी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत, 9 घायल
घटना की सूचना मिलते ही नौगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।















