University of Lucknow: 49 विद्यार्थी गेट परीक्षा 2024 (University of Lucknow) में उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें से 32 इंजीनियरिंग के छात्र हैं। यह विश्वविद्यालय के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है।विभिन्न विभागों के छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें 32 छात्र उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा, विज्ञान और कला विभागों के भी कई छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने सफल छात्रों को बधाई दी और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।यह सफलता LU के छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उन्हें भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
University of Lucknow: इंजीनियरिंग के सर्वाधिक 32 छात्र हुए पास
एलयू के कुल 49 विद्यार्थी गेट-2024 (GATE) की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के अलग अलग विभागों के छात्रों ने इस परीक्षा में परचम लहराया है। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग के सबसे ज्यादा 32 छात्रों ने गेट-2024 (GATE) परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इसके साथ ही जूलॉजी विभाग के छह, भौतिक विज्ञान के पांच, वनस्पति विज्ञान विभाग के तीन, मनोविज्ञान विभाग के दो, सांख्यिकी विभाग विभाग के एक छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। गेट-2024 (GATE) परीक्षा में सफलता हासिल कर छात्रों ने एलयू का नाम रोशन किया है।
University of Lucknow: 49 विद्यार्थियों ने पास की गेट परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक एलयू के 49 विद्यार्थियों ने गेट परीक्षा पास की है। कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के देवांशु शाक्य, कंप्यूटर साइंस के अरविंद श्रीवास्तव, अक्षिता सिंह, सौरव पांडे, शिवम पटेल, श्रुति यादव, आयुष विश्वकर्मा, विकास कश्यप, हर्षित कटियार, अंजली सिंह, प्रखंड पटेल, अनन्या वर्मा, विजया अग्रवाल, असर आजम, उज्जवल उपाध्याय और पूजा रंजन ने परीक्षा पास की है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक विभाग के आदित्य त्रिपाठी, चिराग पुरवार, अभिषेक यादव, विनायक पांडे, विवेक कुमार पटेल और प्रज्ञा प्रकाश ने परीक्षा पास की।
इलेक्ट्रिकल विभाग के गुलशन सिंह, महाबली मौर्य और विनय वर्मा, मैकेनिकल विभाग के कुशाग्र वर्धन, सिविल विभाग के हिमांशु तिवारी, पंकज यादव, अतुल यादव, पीयूष कुमार, मृत्युंजय पांडे और शिवांगी गंगवार ने भी गेट परीक्षा में सफलता हासिल की है।साइकोलॉजी की भावना गुप्ता और अर्चना यादव, स्टैटिस्टिक्स के संपूर्णनानंद गुप्ता सहित कुछ अन्य छात्रों ने यह परीक्षा पास कर ली है। एलयू के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने गेट-2024 (GATE) परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।