
UP BJP Internal Conflict: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव दिनों-दिन नजदीक चला आ रहा है। (UP BJP Internal Conflict) जिसके लिए सभी सियासी दल अभी से राजनीतिक और जातिगत समीकरण फिट करने में लगे हुए हैं। विधानसभा चुनाव का स्वरूप तय करने वाला पंचायत चुनाव भी मुहाने पर पहुंच चुका है। इस बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अंतर्कलह से जूझती हुई नजर आ रही है।
पूरब से लेकर पश्चिम तक भाजपा के पाले में जिस तरह टकराव देखने को मिल रहा है। (UP BJP Internal Conflict) वह पार्टी के सियासी भविष्य के लिए ‘शुभ’ नहीं है। पार्टी को कोई बाहरी नहीं बल्कि अपने ही असहज महसूस करा रहे हैं। जिससे दल की खूब किरकिरी भी हो रही है। कहीं जनप्रतिनिधि तो कहीं संगठन में भिड़ंत हो रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद से तो टकराव और खेमेबंदी का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा के इस अंतर्कलह का विपक्ष खूब मजे ले रहा है।
Also Read – Hardoi News: अभद्र भाषा का विरोध पड़ा महंगा, युवकों ने बिजली मिस्त्री के घर किया पथराव, जाँच में जुटी पुलिस
संजीव बालियान और संगीत सोम की तल्खियां जगजाहिर
चुनाव के बीच और उसके बाद भी यूपी के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच का टकराव जगजाहिर है। (UP BJP Internal Conflict) दोनों के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोप हुए। वहीं अलीगढ़ में भी सांसद सतीश गौतम और पूर्व मंत्री जयवीर सिंह के बीच टकराव हुआ। इस मतभेद के दौरान संगठन के कई चेहरे पर सांसद के निशाने पर आ गये थे। कई लोगों पर तो कार्रवाई भी हुई थी।
ब्रज क्षेत्र में सुलगी मोर्चेबंदी की चिंगारी
लोकसभा चुनाव के बीच फतेहपुर सीकरी, बाह सांसद और विधायकों के बीच खेमेबंदी देखी गयी। (UP BJP Internal Conflict) लोकसभा चुनाव के समय की वह चिंगारी अभी भी सुलग ही रही है। वहीं आगरा में सांसद और मंत्री के बीच जमीन के विवाद की गूंज तो लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सुनायी पड़ी। एटा में भी तत्कालीन सांसद और विधायक के बीच टकराव की तलवार खींच गयी थी। वहीं मथुरा में भी कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने रालोद के साथ को लेकर पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया था। जिसमें शीर्ष नेतृत्व को हस्तक्षेप करना पड़ा था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इसे लक्ष्मीनारायण की निजी राय करार दिया था।
Also Read – Baaghi 4 Teaser: जानिए कितने मिनट का होगा बागी 4 का टीजर, एक्शन व रोमांस से होगा भरपूर
गोंडा और देवरिया में भी तेवर गर्म
गोंडा के कैसरगंज से पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह तो आए दिन कुछ ऐसा कर और कह जाते हैं जिससे भाजपा खुद ही अहसज हो जाती है। वह कभी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते है तो कभी अपनी ही सरकार को निशाने पर ले लेते हैं। (UP BJP Internal Conflict) हाल ही में उन्होंने सपा द्वारा चायल विधायक पूजा पाल पर की गयी निष्कासन की कार्रवाई को जायज करार दे दिया।
वहीं देवरिया जनपद में भी हाल ही में जमीन विवाद को लेकर एक राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के खिलाफ तमाम स्थानीय नेता विरोध में खड़े हो गये। यहां तो राज्यमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी हुआ। (UP BJP Internal Conflict) वहीं हाल ही में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला और मिश्रिख सांसद अशोक रावत के बीच सड़क की शिकायत को लेकर तल्खी देखने को मिली।
दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि मामला मानहानि नोटिस तक पहुंच गया। भाजपा में बढ़ रहे अंतर्कलह सियासी भविष्य के लिए अच्छे लक्षण नहीं माने जा सकते हैं। इसे अनुशासनहीनता ही माना जाएगा। (UP BJP Internal Conflict) पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इस पर गंभीर होना होगा और कड़े कदम भी उठाने होंगे।















