
UP Police Encounuter 2025: उत्तर प्रदेश के हर जिले में इन दिनों पुलिस की गोलियों की तड़तड़ाहट सुनने को मिल रही है। सूबे में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का असर नजर आ रहा है। बीते दस दिनों (29 सितंबर से लेकर लेकर 09 अक्टूबर 2025) के बीच यूपी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया। इन दस दिनों के अंदर हुए 10 एनकाउंटर में दस इनामी बदमाशों को ढेर कर दिया गया। मारे गये सभी बदमाशों का अपराध का काला चिट्ठा काफी लंबा था और सभी पर इनाम घोषित था।
पुलिस लंबे समय से हत्या, डकैती, रंगदारी और लूट जैसे गंभीर अपराधों में वांछित चल रहे इन अपराधियों की तलाश में थी। (UP Police Encounuter 2025) दस दिनों के इस ऑपरेशन में पुलिस के साथ एसओजी और एसटीएफ की टीम ने भी संयुक्त कार्रवाई की। मुखबिरों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने कई जगहों पर घेराबंदी की और अपराधियों को सरेंडर करने का मौका भी दिया। लेकिन आत्मसमर्पण की जगह अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने सभी अपराधियों को मार गिराया।
Also Read –Bigg Boss 19 Tanya Mittal: तान्या मित्तल ने बिग बॉस हाउस में खाया चिकन, मचा बवाल, जानिए क्या है सच
UP Police Encounuter 2025: यूपी में एनकाउंटर की बड़ी घटनाएं
विनीत भाटीः इनाम ढाई लाखः 7 अक्टूबर को पुलिस ने आगरा के दुर्दांत अपराधी विनीत भाटी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। (UP Police Encounuter 2025) विनीत भाटी पर हत्या सहित 20 आपराधिक मामले दर्ज थे।
नईम कुरैशीः 1 लाख का इनामः 29 सितंबर को पुलिस ने मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश नईम कुरैशी को ढेर कर दिया। उस पर हत्या के छह और लूट के 20 मामले दर्ज थे।
इमरानः इनाम एक लाखः 4-5 अक्टूबर को देहरादून-अंबाला हाईवे पर पुलिस ने मुठभेड़ में सहारनपुर का कुख्यात बदमाश इमरान को ढेर कर दिया। (UP Police Encounuter 2025) इमरान शामली के सोंटा रसूलपुर गांव निवासी था। वेस्ट यूपी में 13 से अधिक लूट और डकैती के मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
इफ्तेखार अली उर्फ शैतानः इनाम एक लाखः 8 अक्टूबर को बरेली में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नैनीताल रोड पर इनामी बदमाश इफ्तेखार उर्फ शैतान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। कासगंज जनपद का रहने वाले शैतान पर सात जिलों में 19 आपराधिक मामले दर्ज थे।
शाकिर उर्फ साकिरः इनाम एक लाखः 6 अक्टूबर को पुलिस ने एनकाउंटर में इनामी बदमाश शाकिर को मार गिराया। (UP Police Encounuter 2025) शाकिर हत्या के आठ मुकदमों में वांछित चल रहा था।
अरशदः इनाम एक लाखः शामली में एक अक्टूबर को पुलिस एनकाउंटर में मुस्तफा कग्गा गैंग का सदस्य अरशद ढेर दिया गया। अरशद पर सामूहिक दुराचार, लूट समेत 10 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
उमेश पाल गैंग का सदस्यः इनाम 75 हजारः 9 अक्टूबर को लखीमपुर में पुलिस एनकाउंटर में उमेश पाल गैंग के सदस्य को ढेर कर दिया गया। हत्या के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी।
नवीन उर्फ नवाबः इनाम 75 हजारः तीन अक्टूबर को बरेली पुलिस ने इनामी बदमाश नवीन उर्फ नवाब को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। (UP Police Encounuter 2025) बदमाश नवीन पर किडनैपिंग समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
नरेश पंडित उर्फ पंकजः इनाम 50 हजारः फिरोजाबाद में 30 सितंबर को पुलिस ने एनकाउंटर में नरेश पंडित को मार गिराया। नरेश पंडित पर दो करोड़ रुपये की लूट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
रवि यादवः इनाम 50 हजारः 5 अक्टूबर को पुलिस ने चंदौसी के रहने वाले बदमाश रवि यादव को मुठभेड़ में मार गिराया था। रवि यादव पर लूट, डकैती समेत कई मामले दर्ज थे।









