UP Politics : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) को एक बड़ा झटका लगा है, जब पार्टी के मुख्य सचेतक मनोज पांडे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सूत्रों के अनुसार, पांडे राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट डाल सकते हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को अपना त्यागपत्र भेजा है, जिसमें लिखा है, “मुझे मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया इसे स्वीकार करने की कृपा करें।”
UP Politics : मुख्यमंत्री योगी से वार्ता के बाद लिया फैसला
सूत्रों का कहना है कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सपा विधायक मनोज पांडे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कराई। इसके बाद पांडे बीजेपी प्रत्याशी को राज्यसभा में वोट डालने के लिए तैयार हो गए। सपा विधायक दयाशंकर सिंह के साथ विधानसभा वोट डालने जाएंगे।
UP Politics : सुरेश खन्ना के दफ्तर में मौजूद कई सपा विधायक
खबरों के मुताबिक, विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री मंत्री सुरेश खन्ना के कार्यालय में सपा के कई बागी विधायक मौजूद हैं। जिनमें राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और राकेश पांडे शामिल हैं। अमेठी से विधायक राकेश सिंह ने कहा कि वो अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने जा रहे हैं।
UP Politics : अखिलेश पर बीजेपी का हमला
पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, “भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं। जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है। उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया। किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं? अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है। 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे।”
UP Politics : सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर का बयान
वहीं, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा के आठों उम्मीदवार जीतेंगे। कल राजा भैया ने भी अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया, सभी सहयोगी दल साथ है। सपा की ओर से क्रॉस वोटिंग होगी, NDA को मजबूत करने के लिए लोग वोट देंगे। बता दें कि बीजेपी ने समाजवादी पार्टी में जबरदस्त सेंध लगाकर पार्टी के तीसरे उम्मीदवार की राह मुश्किल बना दी है। राज्यसभा की 10 सीटों के लिए बीजेपी के आठ और सपा के तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।