Urfi Javed Bollywood Movie : एकता कपूर (Ekta Kapoor) व शोभा कपूर (Shobha Kapoor) की फिल्म लव सेक्स और धोखा जिसके पहले पार्ट में राजकुमार राव, नुसरत भरूचा ने नए जेनरेशन की लव स्टोरी को दिखाया था। इस फिल्म की सफलता के बाद एकता कपूर जब बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में गई थी।
Urfi Javed Bollywood Movie : लव सेक्स और धोखा 2 कब रिलीज होगी
तब उन्होंने लव सेक्स और धोखा 2 (Love Sex Aur Dholkha 2) की घोषणा की थी और उन्होंने इस फिल्म के लिए बतौर कास्ट निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को साइन किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि एकता कपूर व शोभा कपूर ने अपनी फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 (Love Sex Aur Dholkha 2) के लिए उर्फी जावेद (Urfi Javed) को साइन कर लिया गया है।
इसके साथ ही साथ फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। लव सेक्स और धोखा 2 को लेकर कल फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के कास्ट से लेकर फिल्म के रिलीज डेट तक की घोषणा की है। बता दे कि लव सेक्स और धोखा 2 बॉक्स ऑफिस पर 19 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।
Urfi Javed Bollywood Movie : लव सेक्स और धोखा 2 कास्ट
बालाजी टेलीफिल्म्स व क्लट मूवीज की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शन में बन रही है। जिसको एकता कपूर व शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। फिल्म में उर्फी जावेद (Urfi Javed) मुख्य किरदार में तो वहीं मौनी रॉय (Mouni Roy) व तुषार कपूर (Tusar Kapoor) कैमियो रोल में नजर आएंगे।
Urfi Javed Bollywood Movie : लव सेक्स और धोखा 2 ट्रेलर
लव सेक्स और धोखा 2 का अभी मेकर्स द्वारा सिर्फ पोस्टर ही जारी किया गया है। फिल्म का ट्रेलर नही लेकिन इतना बता सकते है कि फिल्म का ट्रेलर अप्रैल के पहले हफ्ते तक जारी कर दिया जाएगा।
Urfi Javed Bollywood Movie : लव सेक्स और धोखा 2 की कहानी
पहले लव सेक्स और धोखा 2 की कहानी को लेकर बताया जा रहा था कि फिल्म की कहानी इंटरनेट के जमाने का प्यार दिखाया जाएगा। इसके अलावा ये भी बताया गया कि फिल्म में एक गेमर की कहानी दिखाई जाएगी। जोकि कैरी मिनाती से प्रेरित होगा। लेकिन अब सुनने को मिल रहा है कि लव सेक्स और धोखा 2 की कहानी बिग बॉस (Bigg Boss) पर आधारित होगी। अब इसमें कितनी सच्चाई है, ये बताना अभी मुश्किल है। यदि फिल्म की कहानी बिग बॉस पर आधारित होगी तो देखने लायक होगा कि फिल्म की कहानी किस बिग बॉस कपल पर आधारित होगी।