कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इन दो सालों में दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने खाने-पीने से जुड़ी कई सलाहें दी हैं। हाल ही में फ्रंटीयर्स इन न्यूट्रीशन जर्नल में प्रकाशित हुई एक रिसर्च में कहा गया है कि जो लोग हफ्ते में 5 ग्लास या उससे ज्यादा रेड वाइन का सेवन करते हैं, उनमें वायरस की चपेट में आने का खतरा 17% कम होता है।
ब्रिटिश वेबसाइट मिरर के अनुसार, चीन के शेनझेन कांगनिंग अस्पताल में ब्रिटिश नागरिकों के डेटा का एनालिसिस करके इस रिसर्च को तैयार किया गया है। इसमें वैज्ञानिकों ने ब्रिटेन के लोगों की शराब पीने की आदतों और कोरोना हिस्ट्री का अध्ययन किया। शोधकर्ताओं का कहना है कि रेड वाइन में पॉलीफेनोल नाम का एक कंपाउंड होता है, जो फ्लू और दूसरी सांस संबंधी बीमारियों को दूर रखने में मददगार है। यही कारण है कि इस ड्रिंक का सेवन करने से कोरोना संक्रमण होने का खतरा भी कम हो जाता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि व्हाइट वाइन और शैंपेन जैसी ड्रिंक्स भी हमें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा सकती हैं। रिसर्च के मुताबिक, जो लोग हफ्ते में 1 से 4 ग्लास व्हाइट वाइन या शैंपेन पीते हैं, उन्हें कोविड इन्फेक्शन का खतरा 8% तक कम होता है।
शोधकर्ताओं के अनुसार, बीयर और साइडर पीने वालों में कोरोना होने की संभावना लगभग 28% ज्यादा होती है। यदि आप इन ड्रिंक्स का सेवन हफ्ते में 5 ग्लास या उससे ज्यादा करते हैं, तो अभी से सावधानी बरतना शुरू कर दें।
रिसर्च में यह भी कहा गया है कि जो लोग ऊपर दी हुई गाइडलाइन से डबल शराब पीते हैं, उन्हें वायरस की चपेट में आने का रिस्क सभी लोगों से ज्यादा होता है। इसलिए वैज्ञानिक ज्यादा शराब का सेवन करने की सलाह नहीं देते हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने का सबसे असरदार तरीका है वैक्सीन। फिलहाल भारत में 15 साल की उम्र या उससे ज्यादा के लोगों को वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के वो लोग जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, उनके लिए बूस्टर डोज अभियान की शुरुआत 10 जनवरी से हो चुकी है।
देश में लगातार 5वें दिन 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.43 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 439 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 27,469 की कमी आई है, यानी 8.23% कम केस दर्ज किए गए हैं।