Sonbhadra: रेणुकूट बुधवार दिनांक 31 जुलाई को रोटरी क्लब रेणुकूट एवं हिण्डाल्को अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया (Sonbhadra) जिसका उद्घाटन हिण्डाल्को अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर भास्कर दत्ता ने फीता काटकर किया।
शिविर में 42 रक्तवीरों ने अपना पंजीकरण करवाया तथा 8 यूनिट रक्त दान किया। पंजीकृत रक्तवीरों को जरूरत के मुताबिक रक्तदान हेतु अमंत्रित किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक रो0 अरुण साबु, सचिव रो0 संजय रुंथला, रो0 आदित्य पाण्डेय, रो0 मनीष सिंह का अहम योगदान रहा साथ ही सभी को रोटरी अध्यक्ष रो0 डॉक्टर नीलम त्रिपाठी ने इस अवसर पर सभी रो0 का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Sonbhadra: रक्तदान एक महान कार्य
रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो किसी के जीवन को बचा सकता है। रक्तदान करने वाले लोगों को ‘रक्तवीर’ कहा जाता है। रक्तदान से न केवल रक्त की कमी से पीड़ित लोगों की जान बचती है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी यह फायदेमंद होता है।