Agra News: आगरा पुलिस की तत्परता के चलते एक बड़ी घटना टल गई। नामी कंस्ट्रक्शन व्यापारी के बेटे का अपहरण कर लिया गया था, लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। कार की डिग्गी से व्यापारी का बंधक बेटा बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद निवासी ईशांत नामक युवक का अपहरण कर लिया गया था। (Agra News) उसके पिता एक नामी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं। ईशांत के ड्राइवर आकाश यादव ने ही इस अपहरण की साजिश रची थी। वह ईशांत को कार में बैठाकर नोएडा ले जा रहा था।
आगरा के खंदौली टोल पर जब कार से टोल टैक्स लिया गया तो वहां तैनात पुलिसकर्मियों को शक हुआ। उन्होंने कार को रोककर चेकिंग की तो अंदर से ईशांत को बंधक बनाया हुआ पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही आकाश यादव और उसके साथी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया।
Agra News: थाना खंदौली पुलिस अपहरणकर्ताओं से पूछताछ कर रही है।
थाना खंदौली पुलिस अपहरणकर्ताओं से पूछताछ में जुटी है। (Agra News) पूछताछ में सामने आया है कि आकाश यादव ईशांत के पिता का करीबी था। उसने ईशांत को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और फिर उसका अपहरण कर लिया। वह ईशांत के पिता से फिरौती मांगने की योजना बना रहा था।
आगरा पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है। पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई।