Akhilesh Yadav Birthday: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का आज 1 जुलाई, को जन्मदिन है। (Akhilesh Yadav Birthday) इस खास मौके पर राजनीति के शत्रु भी मित्रवत नजर आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर एक्स पर लिखा, ‘अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।’

इस पर अखिलेश ने भी बड़ी विनम्रता में जवाब दिया कि आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।
Akhilesh Yadav Birthday: डिप्टी सीएम ने दी बधाई
सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट किया। (Akhilesh Yadav Birthday) उन्होंने एक्स पर अखिलेश यादव को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई देते हुए लिखा कि भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और महादेव की कृपा से आपका स्वास्थ्य उत्तम हो और आप दीर्घायु हों।
Also Read –Sarzameen Release Date: परिवार और देश के बीच क्या चुनेगा सैनिक, काजोल की फिल्म सरजमीन की रिलीज डेट
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लखनऊ में प्रोग्राम
अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर लखनऊ के हजरतगंज स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में उनकी दीर्घायु के लिए हवन-पूजन हुआ। धूप-दीप और वेद मंत्रों के बीच राजनेताओं ने ऐसा भक्ति भाव दिखाया मानो कोई राजतिलक हो रहा हो। (Akhilesh Yadav Birthday) इस दौरान मिठाईयां बंटीं, नारों की गूंज हुई और समाजवादी ताकत का एक अलग ही शो ऑफ स्ट्रेंथ नजर आया। इस दौरान जूही सिंह, उदयवीर सिंह, रविदास मेहरोत्रा से लेकर दीपक रंजन और शुभांगी द्विवेदी शामिल थे।
Also Read –Shefali Jariwala News: शेफाली जरीवाला की मौत की वजह हार्ट अटैक नहीं, डॉक्टरों ने किया शॉकिंग खुलासा