Amethi news: अमेठी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति इरानी 30 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर आएंगी। इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी, जिनमें औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुण्डी में एस.एल.एम.जी.बेवरेजेज प्रा.लि. का उद्घाटन कार्यक्रम भी शामिल है।
Amethi news: स्मृति ईरानी अमेठी में उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति 30 अक्टूबर को दिल्ली से विमान से लखनऊ पहुंचेंगी। (Amethi news) वहां से वह सीधे सड़क मार्ग से हैदरगढ़, जगदीशपुर व मुसाफिरखाना होते हुए शाहगढ़ के समशेरिया निवासी पूर्व बीडीसी श्री काशी प्रसाद मिश्र के घर 11 बजे के करीब पहुंचेगी। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वह संग्रामपुर के बिराहिमपुर निवासी दिवंगत बूथ अध्यक्ष स्व.सुरेन्द्र बहादुर सिंह के घर सवा 12 बजे पहुंच कर परिवार के लोगों से मिलेगी। (Amethi news) यहां से निकलकर दीदी अमेठी ब्लाक के गांव ज्ञानचन्द्रपुर बनकटवा महसो में स्व. डा. त्रिभुवन नाथ द्विवेदी के घर पौने एक बजे के करीब पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वह दो बजे भादर ब्लाक के औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुण्डी में एस.एल.एम.जी.बेवरेजेज प्रा.लि. के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी।
दीदी के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनके दौरे के दौरान जिले के सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। इस दौरे के दौरान दीदी स्मृति इरानी संसदीय क्षेत्र के विकास की समीक्षा भी करेंगी और जनता से भी सीधे संवाद करेंगी।