Ayodhya
अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे पहुंचे अयोध्या,सर्किट हाउस में आरएलडी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, उत्तर प्रदेश में योगी और जयंत चौधरी की जोड़ी का अब होगा स्वागत, विपक्ष के दो लड़कों की जोड़ी अब नहीं चलने वाली,
संविधान को खतरा है आरक्षण को खतरा है इस माहौल को राष्ट्रीय लोक दल ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में तो रोक लिया,पश्चिम उत्तर प्रदेश में गठबंधन कामयाब नहीं हो पाया लेकिन पूर्व में और मध्य में हुए झूठ फैलाने में सफल हो गए लेकिन उनका कोई जनाधार नहीं है,
उत्तर प्रदेश के लोगों को देश के लोगों को यह पता चल चुका है ना तो संविधान खतरे में है (Ayodhya) ना तो आरक्षण खतरे में है, विपक्ष केवल घड़ियाली आंसू बहा रहा है, उनको ना तो पिछड़ों से मतलब है और न किसानों से कोई मतलब नहीं है,
उत्तर प्रदेश में योगी जी और जयंत चौधरी की जोड़ी उपचुनाव में कामयाब होगी, इनकी जोड़ी को लोग स्वीकार कर रहे हैं,
विपक्ष के दो लड़कों की जोड़ी है अब नहीं चलने वाली है, काठ की हांडी एक बार चढ़ती है, एक बार संविधान आरक्षण के नाम पर उत्तर प्रदेश की जनता को कुछ हिस्से में बरगला लिया लेकिन अब ऐसा होने वाला नहीं है,
आने वाले समय में गन्ने मूल्य में भी वृद्धि होगी आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे होने वाले उपचुनाव के लिए बैठक करने अयोध्या पहुंचे हैं।