Barabanki: बाराबंकी जिले में आयोजित हाजी वारिस अली शाह बाबा के वार्षिक देवा मेले में भारतीय किसान यूनियन (राधे) द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। (Barabanki) राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेलाल यादव और जिलाध्यक्ष शुऐब राईन के नेतृत्व में समस्त जिला कमेटी मामापुर नहर पुल पर प्रतिदिन निःशुल्क भोजन का वितरण कर रही है।
ADVERTISEMENT
Barabanki
यह भंडारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और किसानों के लिए एक बड़ी राहत है। (Barabanki) भाकियू (राधे) की इस पहल से मेले में आने वाले सभी लोगों को स्वादिष्ट भोजन मिल रहा है। भंडारा मेले के अंतिम दिन तक जारी रहेगा।