Barmer: विधानसभा सिवाना सहित सम्पूर्ण बाड़मेर बालोतरा सहित समूचे क्षेत्र में जहां पर पिछले 45 दिनों से बारिश नहीं हो रही थी वहां पर पिछले तीन चार दिनों से से लगातार बारिश ने घमासान मचा रखी है किसानों की फसल खेतों में पानी पर तेर रही है।
आम आदमी मजदूर किसानों ने इस बार सपने संजोए थे इस बार बढ़िया जमाना होने के आसार नजर आ रहे थे कि अचानक यह बारिश कि वजह से फसल खराब हो गई , कुछ घर के कामकाज भी होंगे लेकिन इंद्र भगवान को कुछ और ही मंजूर था इंद्र भगवान अन्नदाता पर पिछले तीन चार दिनों से कहर बरपा रहे हैं।
पूरे क्षेत्र की फसले अब खराब हो चुकी है किसानों की फसले खेतो में कटी हुई बाजरी के पुंखडे खेतो मे तैर रहे है वहां पर अब पानी में तैरती फसले दिख रही है।
हम सभी किसानों की एक ही माँग है कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक खेत की ऑनलाइन गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए
गंगा सिंह राठौड काठाडी साथ स्वरूप सिंह ने वर्तमान काग्रेस सरकार से कि अपील और किसानो के पास जाकर दिलासा दिलाई कि हम प्रदेश के साथ साथ केंद्र से भी अपील करके यथा योग्य किसानो को मुआवजा दिलाने को प्रयासरत है|