Bihar Election 2025: आज से बिहार के चुनाव प्रचार-प्रसार पर विराम लग जायेगा। बिहार के दरभंगा जिले की गौड़ाबौराम विधानसभा में RJD और VIP के बीच जारी फ्रेंडली फाइट अब थम गए गया है। विकासशील इंसान पार्टी ने बीते मंगलवार को राजद के एक बागी उम्मीदवार अफजल अली खान को समर्थन देने की घोषणा की है।
दरभंगा जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी संस्थापक मुकेश सहनी ने घोषणा की कि छोटे भाई संतोष, जो VIP से इस सीट पर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, अब वह बैठ रहे हैं और गठबंधन के उम्मीदवार RJD सिंबल मिलने वाले अफजल अली खान होंगे।
भले ही अफजल अंसारी को राष्ट्रीय जनता दल ने समर्थन दिया हो, लेकिन मतदान से करीब 38 घंटे पहले तक तेजस्वी यादव VIP उम्मीदवार के लिए वोट की मांग कर रहे थे। (Bihar Election 2025) यहां तक की लालू यादव ने अफजल अंसारी पर कुछ दबाव बनाने का प्रयास किया कि वह अपना नामांकन वापस ले लें और उनको पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया, लेकिन अफजल अंसारी अपनी बात पर अड़े रहे।
बाद में RJD की तरफ़ से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अफजल अंसारी से लालटेन चुनाव चिन्ह वापस लेने की बात रखी, लेकिन यहां भी RJD को निराश होना पड़ा। (Bihar Election 2025) इसके अलावा विधानसभा में भी जनता ने तेजस्वी के इस निर्णय का जमकर विरोध किया। VIP के संतोश और अफजल के आमने सामने होने से, भाजपा उम्मीदवार सुजीत कुमार सिंह की जीत की पूरी संभावना लग रही थी। लेकिन अब ये कांटे की टक्कर लग रही है।
Bihar Election 2025: अफजल समर्थक जमकर कर रहे थे विरोध
VIP की तरफ़ से भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे जाने और फिर RJD आलाकमान की तरफ़ से भी संतोष सहनी को समर्थक देने के बाद अफजल समर्थक और विशेषतौर से गौड़ाबौराम के मुस्लिम मतदाता खुद को ठगा हुआ समझ कर रहे थे। अफजल खान पिछले चुनावों में भी इसी सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे और थोड़े ही वोटों से हारे थे, वह क्षेत्र में कई सालों से लगकर मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने पार्टी विरोध के बाद अकेले ही क्षेत्र के लोगों के पास जाना आरंभ किया था।
जानकारी के अनुसार, जनता से मुलाकात कर रहे समर्थन और RJD का विरोध देखते हुए, VIP ने अंतिम वक़्त में अपने उम्मीदवार वापस लेने का निर्णय किया है। (Bihar Election 2025) अफजल अली खान को पहले टिकट दिया गया, फिर पार्टी ने अपना समर्थन वापस ले लिया और अब फिर से वह गठबंधन की उम्मीदवार के रूप में खड़े हो गए हैं। इस खबर के बाद से अफजल खान को लेकर पूरे देश में चर्चा होने लगी है।
कौन हैं अफजल खान?
आपको बता दे, अफजल अली खान बिहार के दरभंगा जिले के गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं और पुराने RJD नेता हैं। वह साल 2000 RJD के साथ जुड़ें हुए हैं और एक ईमानदार और वफादार लालू के सिपाही के रूप में जाने जाते हैं। वे सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उभरकर सामने आये और बिहार की पिछड़ी और अल्पसंख्यक राजनीति में बहुत ही सक्रियता से काम किये। अफजल का जीवन समाज के न्याय, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विकास और मुस्लिम-यादव समीकरण पर केंद्रित रहा है।









