Brajesh Pathak: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रविवार (22 अक्टूबर) को रामपुर जेल से शिफ्ट किया गया था. इस दौरान आजम खान ने बड़ा दावा करते हुए कहा था, “हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है. कुछ भी हो सकता है.” उनके इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अब इस मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है.
Brajesh Pathak: आजम खान और परिवार के सदस्य अलग-अलग जेल में
वहीं, पूर्व सपा विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. (Brajesh Pathak) हालांकि, तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेंगी. आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 18 अक्टूबर को रामपुर की एक अदालत ने अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामले में दोषी ठहराया था और सात साल की जेल की सजा सुनाई थी. तीनों को कोर्ट से सीधा जेल भेज दिया गया था.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार (Brajesh Pathak) को न्यूज़ से कहा, “हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे और किसी को भी कानून को हाथ में लेने की अनुमति नहीं है.” आजम खान को रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह पांच बजे सपा नेता को शिफ्ट किया गया.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों को अलग-अलग जेलों में भेजे जाने के फैसले पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि आजम खान के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किए जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय है. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, “माननीय आजम खान के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किए जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय है. परिवार के सदस्यों को अलग-अलग (जेलों में) करना सत्ताधारियों की सियासत का पुराना चलन है और उम्र के तकाजे से किसी भी हाल में जायज नहीं. इंसाफ के लिए उनके संघर्ष में हम सब साथ खड़े रहे हैं और रहेंगे.”