Cyber Cell in Lucknow: राजधानी लखनऊ में साइबर ठगी से जुड़े अनेकों मामलों के बीच पीड़ितों को अक्सर ऐसी घटनाओं में शिकायत दर्ज कराने के लिए कभी साइबर क्राइम सेल तो कभी साइबर थाने के चक्कर लगाने पड़ते हैं। (Cyber Cell in Lucknow) ऐसे शिकायत दर्ज कराने से लेजर न्याय पाने तक पीड़ितों कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के उद्देश्य से लखनऊ कमिश्नरेट के साइबर क्राइम सेल और साइबर थाने को अब एक में कर दिया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने साइबर क्राइम पीड़ितों की सुविधा के लिए ये कदम उठाया है।

लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने साइबर क्राइम के पीड़ितों की सुविधा के लिए साइबर सेल और साइबर थाने को एक करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत अब साइबर क्राइम से जुड़े सभी मामले एक ही स्थान पर दर्ज किए जाएंगे। (Cyber Cell in Lucknow) एक ही स्थान पर दर्ज होने वाले साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की निगरानी DCP क्राइम कमलेश दीक्षित की ओर से की जाएगी, जिससे पीड़ितों की शिकायतों को तेजी से दर्ज कर जल्द से जल्द निस्तारण करते हुए उन्हें न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।
Cyber Cell in Lucknow: 5 लाख से कम की ठगी के मामले हेल्प डेस्क पर होंगे दर्ज
इस मामले को लेकर साइबर क्राइम सेल के ACP अभिनव ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल और साइबर थाना एक में होने के बाद 5 लाख रुपये से ऊपर ठगी के मामले साइबर थाने में दर्ज होंगे। वहीं, 5 लाख से कम ठगी के मामले थाने जाकर साइबर हेल्प डेस्क पर दर्ज कराया जाएगा। बताया जाता है कि लखनऊ के महानगर इलाके में एक निश्चित स्थान पुलिस अधिकारियों की ओर से चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही इस प्रणाली की शुरू कर दी जाएगी।