Sonbhadra: म्योरपुर (सोनभद्र): कंपोजिट विद्यालय खैराही में शनिवार को विकसित भारत बिल्डथॉन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार का परिचय देते हुए अनेक स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन किया।
कार्यशाला में बच्चों ने स्वयं के प्रयास से मोमबत्ती, मोम से निर्मित दीये, धूपबत्ती, जूट के बैग, रस्सी से निर्मित गणेश प्रतिमा, पौधों के लिए विशेष मिट्टी, सत्तू से बनी मिठाई, प्रोटीन युक्त टिक्की सहित अनेक उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया। (Sonbhadra) इन सभी वस्तुओं में स्थानीय संसाधनों और स्वदेशी तकनीकों का सुंदर समावेश देखने को मिला।
Also Read –Sonbhadra: वेक्टर जनित रोगों नियंत्रण की दिशा में हिंडाल्को CSR की पहल
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल श्रीमती सीमा के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर ARP विवेक कुमार झा, संकुल सीमा, मंजू देवी, आभा पाण्डेय, सर्वेश गुप्ता, नीलम कुशवाहा, आनंद चौबे, ग्राम प्रधान सीताराम जी, राकेश कुमार सिंह, सरला, निकिता शर्मा, तथा संतोषी बाला आदि उपस्थित रहे।
Also Read –Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने ₹185.20 करोड़ की शारदा कॉरिडोर परियोजना का प्रथम चरण शुरू किया
कार्यक्रम का सफल आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर श्री सुनील कुमार के नेतृत्व में किया गया। (Sonbhadra) उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि –“यदि ऐसे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए और उनका उपयोग आम जीवन में किया जाए, तो विकसित भारत का सपना अवश्य साकार होगा।












