रिपोर्ट -बिशाल कुमार गुप्ता
Chandauli: चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में बुधवार को दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की बैठक आयोजित की गई। (Chandauli) इस बैठक में सोनभद्र के समाजवादी पार्टी सांसद छोटेलाल खरवार ने क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकासात्मक मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सांसद ने किसानों के हित में नहरों की सफाई और जल आपूर्ति की समस्या पर जोर दिया। (Chandauli) उन्होंने मझगावाँ-मझगाई-नौगढ़ से लेकर चकिया तक नहरों में पानी टेल तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि खेतों तक पर्याप्त सिंचाई सुविधा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, धनकुँवारी लिफ्ट योजना के माध्यम से पढ़ौती, चिकनी और औरवाटाँड़ गांवों तक पानी पहुंचाने तथा कोठी घाट लिफ्ट योजना से विनायकपुर, गोलाबाँध और अमदहाँ तक जलापूर्ति बढ़ाने की मांग भी रखी।

सांसद खरवार ने बिजली विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जहां बिजली की मांग अधिक है, वहां 25 केवी की जगह 63 केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाए जाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति निर्बाध हो सके। (Chandauli) उन्होंने कहा कि हर गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले, इसके लिए पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें –Chandauli: नौगढ़ में तेज हुई वनाधिकार प्रक्रिया — 16 अक्टूबर को होगी महत्वपूर्ण बैठक
हर घर जल योजना पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नौगढ़ के सभी गांवों में पाइपलाइन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। (Chandauli) जिन गांवों में अभी बिजली की सुविधा नहीं है, वहां सौर ऊर्जा और हैंडपंपों के माध्यम से रोशनी और पेयजल की व्यवस्था की जानी चाहिए।
सड़क विकास पर बल देते हुए सांसद ने कहा कि नौगढ़ क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जाए ताकि आवागमन सुगम हो और ग्रामीण विकास को नई दिशा मिल सके।

अंत में सांसद खरवार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य करें। (Chandauli) उन्होंने कहा कि यह बैठक केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता की अपेक्षाओं का मंच है, जहां हर सवाल का जवाब मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें –Rahul Gandhi News: ट्रंप से डरे हुए हैं पीएम मोदी…, सांसद राहुल गांधी ने पांच बिंदुओं में बताया पूरा सच
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और सांसद द्वारा उठाए गए सुझावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।









