Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू में बादल फटने से तबाही मची है. अभी तक 30 लोगों के लापता होने की सूचना है. शिमला के (रामपुर झाकड़ी समेज खड्ड) में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक गुरुवार तड़के बादल फटने की सूचना है. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसकी पुष्टि की है. बादल फटने की सूचना के बाद उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही डीएसआरएफ, पुलिस बल और बचाव दल की टीमों को घटनास्थल के रवाना कर दिया गया है. (Himachal Cloudburst) उन्होंने कहा कि बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 19 लोगों के लापता होने की सूचना है. इस घटना के बाद से इलाके लोगों में दहशत का माहौल है. जिला प्रशासन ने लोगों से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है.
डीसी अनुपम कश्यप के अनुसार भारी बारिश के बाद सड़क मार्ग कई जगह बंद होने के कारण राहत बचाव दल उपकरणों के साथ घटनास्थल पर दो किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचने के प्रयास में जुटी है.
बचाव दल के अफसरों व सदस्यों को बादल फटने की घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराने को कहा गया है.

Himachal Cloudburst: मलबे में बह गए मकान, पुल और जेसीबी मशीन
शिमला रायपुर के झाकरी में बीती रात बारिश के कारण घानवी तथा समेज खड्ड में बादल फटने के कारण जल स्तर काफी बढ़ गया. (Himachal Cloudburst) घानवी में बादल फटने के कारण आई बाढ़ की छानबीन करने पर पाया गया कि बादल फटने से 5 मकान, 2 पैदल पुल, स्कूल भवन, हॉस्पिटल, पावर प्रोजेक्ट रेस्ट हाऊस, एक जेसीबी मशीन और तीन छोटे वाहन मलबे के साथ बह गए. बादल फटने के दौरान मलबा कुछ घरों में घुस गया.
इसके अलावा, 10 से 12 और लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन के लोग लोग मौके पर पहुंच चुके हैं. (Himachal Cloudburst) एनडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस की टीमें और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हैं.
जियोरी से घानवी सड़क बंद
राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर सड़क झाकरी से किन्नौर यातायात के लिए खुला है. जियोरी से घानवी सड़क पर ट्रैफिक बंद है. झाकरी से समेज सड़क समेज गांव के पास क्षतिग्रस्त हो गई है. झाकरी से सरपारा सड़क समेज खड्ड में आई बाढ़ के कारण बंद है. इसके अलावा, इस क्षेत्र की अन्य सड़कें यातयात के लिए खुली हैं.

मंडी में बादल फटने से एक की मौत
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ में भी बादल फटा है. वहां से एक शव बरामद हुए हैं, जबकि 11 लोग लापता हैं. NDRF-SDRF की टीमें मौके के लिए रवाना कर दिया गया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई मकान भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है. मंडी के डीसी अपूर्व देवगन के मुताबिक जिला प्रशासन और NDRF की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.