
International MSME Day: शुक्रवार यानी 27 जून को अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस के मौके पर लखनऊ स्थित लोकभवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे CM योगी ने प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के साथ साथ स्टार्टअप के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए दो नई और बड़ी पहल की शुरुआत की। (International MSME Day) उन्होंने कार्यक्रम में ‘Youth अड्डा’ सेंटर का लोकार्पण किया और साथ ही ‘CM YUVA’ मोबाइल ऐप का भी औपचारिक शुभारंभ किया।
International MSME Day: ‘Youth अड्डा’ सेंटर प्रदेश के युवाओं के लिए मार्गदर्शन का सशक्त प्लेटफॉर्म
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Youth अड्डा सेंटर का लोकार्पण करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए ये सेंटर मार्गदर्शन के साथ साथ प्रशिक्षण और परामर्श का एक बेहतर और सशक्त प्लेटफॉर्म बनेगा। (International MSME Day) उन्होंने कहा कि इस सेंटर पर प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार व स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप, MSME के अलावा स्किल डेवलपमेंट से जुड़े विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
CM YUVA ऐप से युवा ले सकेंगे योजनाओं से जुड़ी जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में CM YUVA ऐप का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए उत्तर प्रदेश का युवा सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां आसानी से ले सकेगा। इसके अलावा, किसी भी योजना में आसानी से ऑनलाइन ही आवेदन भी कर सकेगा। (International MSME Day) इस कार्यक्रम में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो यानी UPITS के तीसरे संस्करण की कर्टेन रेजर सेरेमनी भी की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण 2025 के आगामी अक्टूबर माह में ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
अक्टूबर माह में ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में होने वाला ये भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश के MSME उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय मार्केट से जोड़ने में बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 10,000+ MSME इकाइयों के भाग लेने की संभावना है। (International MSME Day) मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि MSME क्षेत्र ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि हम युवाओं को नौकरी देने वाला नहीं, नौकरी देने लायक बनाएं। ‘Youth अड्डा’ और ‘CM YUVA’ ऐप इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।