Kurnool Bus Accident: कर्नूल जिले के कल्लूर मंडल के चिन्णाटेकुर इलाके में शुक्रवार सुबह तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस अचानक आग की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस राख में बदल गई। (Kurnool Bus Accident) अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
Kurnool Bus Accident: हाईवे पर टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग
जानकारी के मुताबिक, हाईवे पर बस की टक्कर एक बाइक से हो गई, जिससे आग लग गई। उस समय बस में दर्जनों यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन लोग इमरजेंसी गेट से किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हुए। सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। (Kurnool Bus Accident) हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि बस में कुल कितने लोग सवार थे।
Also Read –The Raja Saab Release Date: “द राजा साब” का नया पोस्टर वायरल, प्रभास ने बताया कब आ रही फिल्म
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कर्नूल बस हादसे पर गहरा दुख जताया है। (Kurnool Bus Accident) उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि चिन्णाटेकुर क्षेत्र में हुए इस हादसे की खबर बेहद दुखद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति वे संवेदना व्यक्त करते हैं। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि घायलों और मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी।
जगनमोहन रेड्डी ने हादसे पर जताया दुख
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने कर्नूल में हुए बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चिन्णाटेकुर के पास हुई यह दुर्घटना बेहद दुखद है। जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि इस हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति वे संवेदना प्रकट करते हैं। साथ ही उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि घायलों और प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद और बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।
Also Read –Prayagraj News: प्रयागराज में पत्रकार एलएन सिंह की चाकू से हत्या, पुलिस ने आरोपी विशाल को पकड़ा








