Lakhimpur
सावन माह के दौरान गोला गोकर्णनाथ खीरी में आयोजित होने वाले विशाल सावन मेला के दृष्टिगत सावन माह में होने वाली भक्तों की भारी भीड़ के मद्देनजर सुगम व सुरक्षित यातायात संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी पुलिस द्वारा रुट डाईवर्जन (Lakhimpur) सम्पूर्ण व्यवस्था पर निगरानी हेतु ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल, भक्तों के आने-जाने वाले रास्तों पर पर्याप्त पुलिसबल की ड्यूटी लाउडस्पीकर के माध्यम से महत्वपूर्ण सूचनाओं का प्रसारण किया जा रहा है। इसी दौरान जनपद खीरी पुलिस द्वारा मोबाइल पार्टी के माध्यम से लोगों को जागरुक कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के साथ-साथ किसी भी दुर्घटना को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस का मानना है कि इस जागरूकता अभियान से कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में मदद मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में भी सफलता मिलेगी।