Lucknow News: दुबग्गा थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों की चोरी की। चोरों ने घर के मालिक को और उसकी नातिन को धमकाकर कमरे में बंद कर दिया और अलमारी से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना ग्राम जेहटा की है। प्रार्थी मोतीलाल पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी नातिन नैना के साथ अंदर कमरे में सो रहा था। (Lucknow News) तभी रात करीब 1:00 बजे कुछ अज्ञात चोर छत के रास्ते से होकर जीने के सहारे उतारकर मेरे घर के अंदर घुस आए। मुझे और मेरी नातिन को डरा धमका कर कमरे में बंद कर दिया। घर के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे लगभग साढ़े तीन लाख रुपए नगद और मेरी पत्नी के सारे गहने निकाल ले गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना से क्षेत्र में लोगों में दहशत फैल गई है। लोग पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
Lucknow News: पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल
दुबग्गा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। पुलिस के द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है, लेकिन चोर पुलिस को चकमा देकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं।