No Entry 2 Update: साल 2005 में आई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म नो एंट्री की आज भी खूब चर्चा होती है, जी हां! इस फिल्म को आज भी बहुत से दर्शक चाहे जितनी बार देखें बोर नहीं होते। नो एंट्री के सीक्वल का ऐलान कुछ महीनों पहले ही किया गया था, तभी से दर्शक फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता कंट्रोल नहीं कर पा रहें हैं। (No Entry 2 Update) नो एंट्री 2 बन रही है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच अब फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है, आइए बताते हैं।

No Entry 2 Update: दिलजीत दोसांझ ने छोड़ा नो एंट्री 2
नो एंट्री 2 बन रही है, मेकर्स ने यह अनाउंस कर दिया है, लेकिन अब तक यह ऐलान नहीं किया है कि फिल्म में कौन से एक्टर्स नजर आएंगे, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में अर्जुन कपूर, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन नजर आने वाले थे, लेकिन अब जो अपडेट सामने आई है, उसके मुताबिक दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है। (No Entry 2 Update) पहले वे इस फिल्म के लिए बहुत अधिक उत्साहित थे, लेकिन अब उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया है और इसके पीछे की जो वजह सामने आ रही है उसके मुताबिक दिलजीत दोसांझ को कुछ क्रिएटिव आइडियाज पसंद नहीं आए थे, इस वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है, अब देखना होगा कि मेकर्स दिलजीत दोसांझ की जगह किस अभिनेता को कास्ट करेंगे।

नो एंट्री 2 कब होगी रिलीज
बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने महीनों पहले ही नो एंट्री 2 पर अपनी मुहर लगा दी थी, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में नो एंट्री 2 के बारे में बात किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि नो एंट्री 2 बनेगी। (No Entry 2 Update) साथ ही बोनी कपूर ने यह भी अनाउंस कर दिया था कि नो एंट्री 2 इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। वहीं अब यदि दिलजीत दोसांझ ने अचानक से फिल्म छोड़ दी है तो, हो सकता है कि फिल्म की रिलीज में थोड़ी देरी हो जाए।
नहीं नजर आएगी एक भी पुरानी स्टार कास्ट
बता दें कि 2005 में आई नो एंट्री मूवी में सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान और ईशा देओल जैसे बेहतरीन एक्टर्स थे, लेकिन वहीं नो एंट्री 2 की बात करें तो इसमें सभी नए एक्टर होंगे, जी हां! फिल्म में एक भी पुरानी कास्ट नजर नहीं आएगी। अब देखना होगा कि दिलजीत दोसांझ की जगह मेकर्स किस एक्टर को अप्रोच करेंगे, वहीं इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहें हैं।