Pankaj Dheer Died: सिनेमा जगत से इस वक्त की बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। (Pankaj Dheer Died) 68 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते 15 अक्टूबर को वह जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को छोड़कर चले गए।
निर्देशक बी आर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण की आईकॉनिक भूमिका निभाने के लिए पंकज धीर का जाना जाता था। उनकी मौत की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में मातम पसर गया है।
Pankaj Dheer Died: नहीं रहे अभिनेता पंकज धीर
हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं को तौर पर पंकज धीर को जाना जाता था। सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी उन्होंने बतौर एक्टर काम किया था। उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान और सदमे में है। (Pankaj Dheer Died) कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि पंकज अब हमारे बीच नहीं रही। खबर के मुताबिक पंकज की तबीयत कैंसर के चलते काफी खराब चल रही थी।
ये भी पढ़ें –Virat Kohli Retirement: विराट कोहली आईपीएल से लेंगे सन्यास? जानिए क्यूँ कहा जा रहा ऐसा
पंकज धीर का करियर, टीवी शोज और फिल्में
पंकज धीर के करियर की बात करें, तो उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया था। (Pankaj Dheer Died) जहां ‘महाभारत’ में उन्हें कर्ण के किरदार ने लोकप्रियता दी, वहीं ‘चंद्रकांता’ में उन्हें शिवदत्त के रोल में भी खूब पसंद किया गया था। वह ‘बढ़ो बहू’, ‘युग’, ‘द ग्रेट मराठा’ और ‘अजूनी’ जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहे। इसके अलावा वह ‘सोल्जर’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘रिश्ते’, ‘अंदाज’, ‘सड़क’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में नजर आए।
उनका जाना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि टीवी-फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा नुकसान है। पंकज धीर की आवाज, उनकी उपस्थिति और अभिनय शैली लोगों की यादों में हमेशा जीवित रहेगी।
उनके जाने से जो खालीपन रुका है, उसे भर पाना आसान नहीं है। उनकी यादें, उनके किरदार, और उनका समर्पण सदैव याद किए जाएंगे।









