RajKummar Rao: इस समय राजकुमार राव बेहद खुश हैं जिसकी तीन वजह है. पहली उनकी फिल्म स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर हो चुकी है, दूसरा आज उनका बर्थडे है और तीसरा आज उनके बर्थडे पर उनकी अगली फिल्म मालिक अनाउंस हो चुकी है. राजकुमार राव आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की है.
एक्टर ने फिल्म मालिक का पोस्टर शेयर करते हुए अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. (RajKummar Rao) फिल्म की रिलीज डेट और बाकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म में राजकुमार राव का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.
RajKummar Rao: राजकुमार राव ने अनाउंस की अगली फिल्म ‘मालिक’
राजकुमार राव ने 30 अगस्त को एक तस्वीर शेयर की और बताया कि कल बताता हूं क्या है. (RajKummar Rao) इसके बाद 31 अगस्त यानी अपने बर्थडे के मौके पर पोस्टर शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है. शूट शुरू हो चुका है, जल्द ही मुलाकात होगी.’
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राजकुमार राव पुलिस की जीप के ऊपर खड़े हैं. उनके हाथ में बंदूक है और आंखों में जुनून है. पोस्टर देखकर लगता है राजकुमार राव अब गैंगस्टर बनकर पर्दे पर आएंगे लेकिन असल में फिल्म की ज्यादा जानकारी रिवील नहीं की गई है. फिल्म का नाम ‘मालिक’ है और इसमें राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे.
बता दें, फिल्म मालिक का निर्देशन पुलकित करेंगे और इसका प्रोडक्शन टिप्स फिल्म्स, नॉर्थन लाइट्स फिल्म्स ने संभाला है. (RajKummar Rao) फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार तौरानी और जय सेवकरमानी है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसकी अगली जानकारी एक्टर जल्द ही देंगे, जैसा उन्होंने कहा है.
‘स्त्री 2’ ने कर दिया कमाल
15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. फिल्म ने अब तक 500 करोड़ के आस-पास का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर लिया है. फिल्म स्त्री 2 में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम किरदारों में नजर आए. ये फिल्म साल 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल थी और वो फिल्म भी सुपरहिट हुई थी.